मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Coronavirus cases in India cross 12 lakh
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 जुलाई 2020 (21:21 IST)

देश में कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा 12 लाख के पार, 29000 से ज्यादा की मौत

देश में कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा 12 लाख के पार, 29000 से ज्यादा की मौत - Coronavirus cases in India cross 12 lakh
नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोनावायरस (Covid-19) संक्रमण के मामले बुधवार की शाम 12 लाख के पार पहुंच गए तथा मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 29000 से अधिक हो गया।
 
अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमितों की कुल संख्या 12,16,965 है तथा 29,474 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 7,69,979 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
 
देश में पिछले तीन दिनों के भीतर कोरोना मामलों में एक लाख की वृद्धि दर्ज की गई है। इससे पहले रविवार की रात कोरोना मामले 11 लाख के पार पहुंचे थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 37724 मामलों की पुष्टि हुई जिससे संक्रमितों की संख्या 1192915 हो गई जबकि मृतकों की संख्या 648 बढ़कर 28732 हो गई थी।

इसी अवधि में 28,472 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर अब तक 753050 लोग कोरोना से मुक्ति पा चुके थे। देश में सुबह में कोरोना संक्रमण के 411133 सक्रिय मामले थे।
 
 गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में पूरे विश्व में तीसरे स्थान पर स्थित भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले गुरुवार की रात 10 लाख के पार पहुंच गए थे। रविवार की रात इसने 11 लाख के आंकड़े को भी पार कर लिया, जो गंभीर चिंता का विषय है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
चीन से तनातनी के बीच भारत ने किया मेड इन इंडिया 'ध्रुवास्त्र' मिसाइल का सफल परीक्षण