शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh News, fraud, Ujjain
Written By
Last Modified: उज्जैन , शनिवार, 30 जुलाई 2016 (16:21 IST)

अमित शाह के 'भानजे' ने कार्यकर्ताओं को ठगा!

अमित शाह के 'भानजे' ने कार्यकर्ताओं को ठगा! - Madhya Pradesh News, fraud, Ujjain
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में पिछले दिनों एक व्यक्ति द्वारा खुद को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का भानजा बताकर स्थानीय विधायक और पार्टी के एक कार्यकर्ता से करीब 80 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है।
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुणे निवासी कथित विराज शाह (25) ने स्थानीय विधायक डॉ. मोहन यादव को फोन कर बताया था कि वह गुजरात के गांधीनगर से इंदौर तक चलने वाली शांति एक्सप्रेस के एसी कोच में सवार था। इसी दौरान बदमाश एक बैग में रखे उसके सवा लाख नकदी सहित आठ लाख रुपए का कीमती सामान ले उड़े हैं। इस बारे में 26 जुलाई को शासकीय रेलवे पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इस पर डॉ. यादव ने अपने कार्यकर्ता नरेश शर्मा को युवक का सहयोग करने के लिए कहा।
 
कार्यकर्ता ने शुक्रवार को इस बारे में पुलिस में मामला दर्ज कराया है। रेलवे और उज्जैन पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। रेलवे पुलिस को विवेचना के दौरान जानकारी मिली कि शांति एक्सप्रेस के एसी कोच के चार्ट के अनुसार विराज शाह के नाम से कोई यात्री यात्रा नहीं कर रहा था। पुलिस ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वह बंद आ रहा है।
 
रेलवे पुलिस ने कार्यकर्ता नरेश शर्मा से जानकारी मिलने के बाद आज यहां बताया कि शर्मा ने विराज शाह को 26 जुलाई को एक स्थानीय होटल में ठहराया। उसे 15 हजार रुपए का मोबाइल दिलवाया तथा वापस जाने के लिए लगभग 65 हजार रुपए नकद भी दिए। शर्मा ने शुक्रवार रात माधवनगर थाने में लगभग 80 हजार रुपए की धोखाधड़ी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गुड़गांव में यातायात की स्थिति में सुधार