शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Ladli Bahna Yojana launched in Madhya Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : रविवार, 5 मार्च 2023 (16:52 IST)

MP में लाड़ली बहना योजना शुरु, 25 मार्च से भरेंगे आवेदन,10 जून को पहली किश्त. घुटनों के बल बैठ CM शिवराज ने साथ निभाने का दिया वचन

मध्यप्रदेश में बनेगी लाड़ली बहना सेना, योजना में गडबड़ी करने वालों के सीधे जेल

MP में लाड़ली बहना योजना शुरु, 25 मार्च से भरेंगे आवेदन,10 जून को पहली किश्त. घुटनों के बल बैठ CM शिवराज ने साथ निभाने का दिया वचन - Ladli Bahna Yojana launched in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से लाड़ली बहना योजना की शुरुआत हो गई है।  भोपाल के जंबूरी मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना की पहली हितग्राही कविता मस्तेरिया का का फॉर्म भरकर योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने मंच पर कविता से उसके परिवार की पूरी डिटेल भर कर लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भरा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के लिए किसी भी प्रकार का आय प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र नहीं देना। वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच पर घुटनों पर बैठकर बहनों का साथ निभाने का वचन देते हुए उनका आशीर्वाद भी मांगा।

25 मार्च से आवेदन,10 जून को पहली किश्त-कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना को समझाते हुए कहा कि आवेदन के लिए भी ज्यादा कागजात की जरूरत नहीं है। लाड़ली बहना योजना के आवेदन के फार्म 25 मार्च से 30 अप्रैल तक भरे जाएंगे और इसके बाद मई में आवेदनों के जांच कर सूची बनाने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि जून माह की 10 तारीख से महिलाओं के खाते में योजना का पहली किश्त 1 हजार रुपए आ जाएंगे। वहीं मुखयमंत्री ने कहा कि योजना सुचारू रूप से चल सके और इसमें कोई गड़बड़ी नहीं हो इसके लिए लाड़ली बहना सेना भी बनाई जाएगी जो गड़बड़ी करने वालों को ठीक करेगी। योजना के तहत 23 से लेकर 60 साल तक की बहनों के फॉर्म भरे जाएंगे।
 

वार्ड और गांव में शिविर लगाकर भरे जाएंगे फार्म-कार्यक्रम में आई लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली बहना योजना हमारी बहनों के सशक्तिकरण की योजना है। इस योजना का लाभ मेरी उन सभी बहनों को मिलेगा, जिनके परिवार की वार्षिक आमदनी ढाई लाख से कम और 5 एकड़ से कम जमीन हो। लाड़ली बहना योजना के लिए बहनों को कहीं भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है, आपके क्षेत्र में ही शिविर आयोजित होंगे, इसकी जानकारी दी जाएगी।  योजना के लिए शहर में वॉर्ड में और गांव में शिविर लगाएं जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक ही दिन में फॉर्म नहीं भरवाना। सरकारी कर्मचारी के साथ भाजपा कार्यकर्ताओं को फार्म भरने की ट्रेनिंग दी जाएगा। जब तक आवेदन पूरे नहीं भरे जाएंगे, तब तक शिविर लगे रहेंगे।

चुनावी साल में मांगा बहनों का समर्थन-चुनावी साल में लाड़ली बहना योजान की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां अपने पूरे भाषण में कांग्रेस और कमलनाथ पर हमलावर रहे वहीं महिलाओं से  प्रदेश भाजपा सरकार बनी रही इसके लिए समर्थन भी मांगा। मुख्यमंत्री ने अपने भाषण प्रदेश में 15 महीने की कांग्रेस सरकार में लाड़ली लक्ष्मी और संबल जैसी योजना को बंद करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा।
 

मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनें आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर हों, ये मेरे ह्रदय की तड़प थी, इसलिए मैंने लाड़ली बहना योजना बनाई। अब मेरी बहनों को परेशान नहीं होना होगा। जो देश में कभी नहीं हुआ, वो आपके भाई शिवराज ने किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसान सम्मान निधि के 6 हजार रुपए भेजते हैं, तुम्हारा शिवराज 4 हजार रुपए देता है। अब परिवार की बहू और सास को भी मिलेंगे साल के 12-12 हजार रुपए। आपकी समृद्धि से घर खुशहाल होगा। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद कन्या विवाह योजना बनाई, जिससे गरीब परिवारों के लिए बेटियां चिंता का विषय न हों, बल्कि खुशी का विषय हों। इसके बाद  लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की, जिससे बेटियों को पढ़ने और बढ़ने का अवसर मिले।

लाड़ली बहना योजना एक नजर
 - 5 मार्च 2023 से योजना की शुरुआत
-25 मार्च से वार्ड और गांव में आवेदन भरने प्रक्रिया शुरु
-30 अप्रैल 2023 तक कर सकेंगे योजना के लिए आवेदन
-31 मई 2023 को योजना के लाभार्थियों की अंतिम सूची जारी होगी।
-10 जून 2023 से योजना के तहत पहली किश्त का पैसा बैंक खाते में।
- हर महीने की 10 तारीख को बहनों के खाते में पहुंचेगी राशि
 -विवाहिता,विधवा,तलाकशुदा एवं परित्यक्ता बहनें होंगी पात्र
-परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक न हो।
-ग्राम पंचायत, वार्ड एवं आंगनवाड़ी केंद्रों में शिविर लगा कर भरे जाएंगे योजना के आवेदन-पत्र