गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Yashaswi Jaiswal becomes the first player to score a double ton and century in a match of Irani Cup
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 मार्च 2023 (14:02 IST)

ईरानी कप मैच में दो पारियों में शतक और दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने यशस्वी (Video)

ईरानी कप मैच में दो पारियों में शतक और दोहरा शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने यशस्वी (Video) - Yashaswi Jaiswal becomes the first player to score a double ton and century in a match of Irani Cup
ग्वालियर: युवा प्रतिभावान बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल शनिवार को ईरानी कप मैच की दोनों पारियों में शतक और दोहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये।शेष भारत की ओर से खेल रहे जायसवाल ने मध्य प्रदेश के विरुद्ध दूसरी पारी में शतक जड़कर यह उपलब्धि हासिल की। जायसवाल ने मैच की पहली पारी में 259 गेंद पर 30 चौकों और तीन छक्कों के साथ 213 रन बनाये थे।मैच के तीसरे दिन सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे जायसवाल ने स्टंप्स तक 53 गेंद पर 58 रन बना लिये थे।
 
एक तरफ जहां मध्य प्रदेश के गेंदबाजों ने चौथे दिन सुबह के सत्र में पांच ओवरों के भीतर चार विकेट चटकाए, वहीं जायसवाल ने नपी-तुली बल्लेबाजी करते हुए 104 गेंद में अपना शतक पूरा किया। वह इसी के साथ एक ईरानी कप संस्करण में शिखर धवन (2012-13, 332 रन) को पीछे छोड़कर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये।
कुल मिलाकर, जायसवाल एक ही प्रथम श्रेणी मैच में दोहरा शतक और शतक बनाने वाले 11वें भारतीय हैं। केएस दलीपसिंहजी इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिये खेलते हुए 1929 में उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय थे। सुनील गावस्कर एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह कारनामा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया है।
 
पहली पारी के दौरान, जायसवाल ईरानी कप में दोहरा शतक बनाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गये थे। घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिये खेलने वाले जायसवाल 2022-23 सीज़न की शुरुआत से लाल गेंद क्रिकेट में शानदार फॉर्म में रहे हैं। उन्होंने पिछले साल दलीप ट्रॉफी में पश्चिम क्षेत्र के लिये पदार्पण करते हुए पूर्वोत्तर क्षेत्र के खिलाफ दोहरा शतक (227) जमाया था। वामहस्त बल्लेबाज ने नवंबर 2022 में कॉक्स बाजार में बंगलादेश-ए के खिलाफ भारत-ए की ओर से भी 146 रन की शतकीय पारी खेली थी।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
उज्जैन के महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा