इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के स्वागत में लगा पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल
इंदौर। भाजपा की किसान आक्रोश रैली में शामिल होने के लिए आ रहे पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के स्वागत में कार्यकर्ताओं ने एक ऐसा पोस्टर लगाया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विवादित पोस्टर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैलाश विजयवर्गीय के हाथों में एक शेरनी को दिखाया है जिसके चेहरे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटो लगी है।
एयरपोर्ट के रास्ते में लगे इस स्वागत होर्डिंग में कैलाश विजयवर्गीय को हंसते हुए शेरनी का गला दबाते हुए दिखाया गया है। पोस्टर देखकर यह आसानी से समझा जा सकता है कि लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन के बाद इंदौर के भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश हाई है और उन्होंने अपने नेता को बंगाल का टाइगर बताने की कोशिश की है।
इससे पहले पश्चिम बंगाल में भाजपा की बड़ी जीत के बाद इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय को टाइगर बताने वाले कई पोस्टर लगे थे। पोस्टर पर भाजपा विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय की भी फोटो है।