• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Jawaharlal Rathore dies
Written By
Last Updated :इंदौर , मंगलवार, 28 जून 2016 (16:00 IST)

वरिष्ठ पत्रकार जवाहरलाल राठौर का निधन

वरिष्ठ पत्रकार जवाहरलाल राठौर का निधन - Jawaharlal Rathore dies
इंदौर। नईदुनिया समेत शहर के अन्य अखबारों में अपनी सेवाएं दे चुके वरिष्ठ पत्रकार जवाहर लाल राठौर का मंगलवार सुबह निधन हो गया।
 
राठौर के गिनती इंदौर के दिग्गज पत्रकारों में होती थी। मध्यप्रदेश विधानसभा और विद्युत मंडल की रिपोर्टिंग में तो उनकी खासी धाक थी। उनकी विद्युत मंडल की धारदार रिपोर्टिंग से तो राज्य के मंत्री और अधिकारी उनसे खौफ खाते थे। 
 
मूलत: झाबुआ के रहने वाले राठौर फक्कड़ स्वभाव के थे और उन्होंने जहां भी रहे हमेशा अपनी शर्तों पर काम किया।

अंतिम यात्रा मंगलवार शाम 4 बजे उनके निवास 175-ए सूर्यदेव से निकलकर पंचकुइया मुक्तिधाम जाएगी।