बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Incident like the film The Kerala Story in Bhopal
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: शनिवार, 5 अगस्त 2023 (17:37 IST)

भोपाल में फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ जैसी घटना, लड़की पर इस्लाम धर्म अपनाने के साथ हिजाब पहनने का बनाया दबाव

भोपाल में फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ जैसी घटना, लड़की पर इस्लाम धर्म अपनाने के साथ हिजाब पहनने का बनाया दबाव - Incident like the film The Kerala Story in Bhopal
भोपाल। राजधानी भोपाल में फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ जैसा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बालाघाट की रहने वाले की एक लड़की ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उस पर जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया गया। वहीं इस्लाम धर्म कबूल नहीं  करने पर उसको बंधक बनाकर छेड़छाड़ की गई। पुलिस ने पूरे मामले एक आरोपी को गिफ्तार कर लिया है वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।

राजधानी के पशुपालन पत्रोपाधि कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा ने अपनी रूममेट पर जबरन इस्लाम धर्म कबूल करने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। पीड़ित छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसकी दोस्त ने उस पर हिजाब पहनने का दबाव बनाने  के साथ इस्लाम धर्म अपनाने के लिए उसका ब्रेनवॉश करने की कोशिश की। पीड़िता ने बताया कि आरोपी युवती से उसकी पहचान कॉलेज में हुई थी जिसके बाद वह युवती के साथ रहने लगी। पहले तो  युवती ने उसे बहुत सपोर्ट किया और कहा कि तुम अपने धर्म की भी पूजा कर सकती हो, लेकिन, बाद में कहती कि यह सब यहां नहीं चलेगा।

फिर आरोपी युवती ने कहा कि तुम नीच जाति से आती है और हिंदु नहीं हो, इसलिए तुम्हें इस्लाम धर्म अपनाना पड़ेगा और मुसलमान बनना चाहिए। इसके बाद तुम्हें सम्मान मिलेगा औऱ कुरान छूने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं आरोपी लड़की अनम सैयद ने उस पर धर्म बदलने का दबाव बनाया। इसके साथ ही अनम के दोस्त हामिद ने दो बार उसके साथ छेड़छाड़ की, विरोध करने पर घर में ही उसे बंधक बना लिया और गालियां भी दी। इसके साथ गला दबाकर मराने की कोशिश भी की।

आखिरकार पीड़ित लड़की ने अपने परिवार वालों को सूचना दी। जिसके बाद परिवार वालों ने गौतम नगर पुलिस की मदद से लड़की को आरोपियों के चुंगल से छुड़ाया। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और दूसरे की तलाश जारी है।  
ये भी पढ़ें
हाथरस में ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, 6 श्रद्धालुओं की मौत, 8 घायल