गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. In Madhya Pradesh, the Congress presented a no-confidence motion against the government.
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 दिसंबर 2022 (15:00 IST)

MP: कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ पेश किया अविश्वास प्रस्ताव, भाजपा ने भी कसी कमर

MP: कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ पेश किया अविश्वास प्रस्ताव, भाजपा ने भी कसी कमर - In Madhya Pradesh, the Congress presented a no-confidence motion against the government.
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में बुधवार को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने सदन में यह प्रस्ताव पेश किया जिस पर राज्य के गृह एवं संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार इस पर चर्चा के लिए तैयार है।
 
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। निर्धारित कामकाज निपटाने के बाद सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हो गई है। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार शाम अपने आवास पर पार्टी विधायकों को संबोधित करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी के विधायक हर मोर्चे पर विफल रही भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) नीत राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी, वहीं गोविंद सिंह ने सोमवार को कहा था कि कांग्रेस ने 51 बिंदुओं पर 104 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल किया है।
 
विपक्षी दल कांग्रेस ने इससे पहले अपने सभी विधायकों को व्हिप जारी कर शीतकालीन सत्र के दौरान विधानसभा में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। कुल 230 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 127 और कांग्रेस के पास 96 विधायक हैं, वहीं सदन में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के 2, समाजवादी पार्टी (सपा) का 1 और 4 निर्दलीय विधायक भी मौजूद हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
UP: योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रयागराज कुंभ मेले से पहले पूरा हो अविरल गंगा का संकल्प