शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. FIR against computer baba
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 नवंबर 2020 (14:55 IST)

कंप्यूटर बाबा पर और कसा शिकंजा, भोपाल में भी FIR

कंप्यूटर बाबा पर और कसा शिकंजा, भोपाल में भी FIR - FIR against computer baba
भोपाल/इंदौर। भाजपा सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा हासिल करने वाले कंप्यूटर बाबा उर्फ नामदेव त्यागी पर अब राज्य की शिवराज सरकार ने ही शिकंजा कस दिया।
 
जेल में बंद बाबा के खिलाफ भोपाल में भी एफआईआर (FIR) दर्ज हो गई है। इस बीच, बाबा को एक मामले में जमानत मिल गई, लेकिन उन्हें दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। 
 
इससे पहले इंदौर प्रशासन ने कंप्यूटर बाबा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका अतिक्रमण हटा दिया था और उन्हें हिरासत में ले लिया था। इसके बाद पंचायत सचिव के साथ बदसलूकी और जाति सूचक शब्दों के इस्तेमाल के खिलाफ भी बाबा के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। दूसरी ओर, अब भोपाल में कंप्यूटर बाबा के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है। 
 
पुलिस के मुताबिक बाबा पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट और दुर्व्यवहार करने और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के आरोप हैं। यह घटना नवंबर की बताई जा रही है, जब ग्राम जम्बूर्डी हप्सी के पंचायत सचिव श्रीराम बारोलिया (38) कम्प्यूटर बाबा को बेदखली की सूचना देने गए थे। बताया जाता है कि तब बाबा ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर बारोलिया के साथ दुर्व्यवहार किया था।
ये भी पढ़ें
नवाज शरीफ की बेटी मरियम के संगीन आरोप, कहा, ‘मेरी जेल की सेल और बाथरूम में लगे थे कैमरे'