• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. fighter Rana Bakhtawar Singh, Medical student
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 अगस्त 2016 (20:50 IST)

एक सुबह शहीदों के नाम...

Madhya Pradesh News
इन्दौर। केन्द्र सरकार द्वारा आहूत आजादी 70 पखवाड़ा, 'जरा याद करो कुर्बानी' के अंतर्गत सुबह साढ़े नौ बजे एमजीएम मेडिकल कॉलेज से प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के प्रखर सेनानी राणा बख्तावरसिंहजी के प्रतिमा स्थल तक 300 से अधिक मेडिकल और नर्सिंग विद्यार्थियों सहित अनेक मेडिकल और नर्सिंग टीचर्स ने 'पैदल मार्च' कियाI 
रैली के संयोजक डॉ. मनोहर भण्डारी और डॉ. अजय भट्ट ने बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान की याद में निकाली इस पैदल यात्रा को हरी झंडी देने के लिए उपस्थित थे, एमवाय और चाचा नेहरु अस्पताल के अधीक्षकद्वय डॉ. शरद थोरा और डॉ. वीएस पाल तथा स्टूडेंट वेलफेयर कमेटी के डॉ. मनोहर भण्डारी ने। 
 
वंदे मातरम्, भारत माता की जय, राणाजी अमर रहें, सआदत खां जिन्दाबाद आदि नारे लगाते हुए दो-दो की पंक्तियों में पूर्ण अनुशासन के साथ प्रतिमा स्थल तक पहुंचे। सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। अनेक वर्षों से शहादत स्थल पर श्रद्धांजलि देने की परम्परा निभाने वाले सिरसिया परिवार की महिलाओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की, उनका विद्यार्थियों ने जोरदार तालियों से स्वागत किया।
 
राणा बख्तावरसिंहजी और अमर शहीद सआदत खां की वीरतापूर्ण शहादत के विषय में आशुतोष उपाध्याय ने प्रभावी भाषण दिया और सुनील वर्मा 'मुसाफिर' ने राणाजी पर अपनी गज़ल पेश की। प्रतिमा स्थल पर राजपूत क्लब के टीएन सिंह, अभय सिंह और शक्ति सिंह ने रैली का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों के जुनून की प्रशंसा की। 
 
श्रद्धांजलि सभा को टीएन सिंह डॉ. शरद थोरा और नर्सिंग कॉलेज की कुमारी मेहरुनिसा कुरैशी ने संबोधित किया। क्रीडा अधिकारी डॉ. अनुराग हार्डिया ने आभार माना।    
ये भी पढ़ें
आजादी के बाद भारत और इंडिया की तस्वीर?