बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. children died due to collapsing wall in katani of madhya pradesh
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 अगस्त 2020 (23:49 IST)

कटनी में दर्दनाक हादसा, मकान की दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत

कटनी में दर्दनाक हादसा, मकान की दीवार गिरने से 4 बच्चों की मौत - children died due to collapsing wall in katani of madhya pradesh
कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में शनिवार को मकान की दीवार के गिरने से उसकी चपेट में आए 4 बच्चों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार उमरियापान थाना क्षेत्र के ग्रामपंचायत बम्हनी के आश्रित ग्राम बनिहरा में मकान की कच्ची दीवार गिरने से उसकी चपेट में आए सुहानी कोल (7), पिंकी (8), ललित (4) और अन्नपूर्णा कोल (9) की मौत हो गई। ये सभी बच्चे घटनास्थल के समीप खेल रहे थे। दीवार गिरते समय उसकी चपेट में आ गए और सभी की मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार हरिसिंह धुर्वे, राजस्व निरीक्षक मोहनलाल साहू, पटवारी अनिल सोनी, एएसआई रविशंकर पांडे मौके पर पहुंचे। बच्चों के शव को पोस्टमार्टम  के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरियापान भेजा गया।
4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी में दीवार ढहने से 4  बच्चों की मृत्यु पर शोक जताया। चौहान ने ट्वीट के जरिए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा है- ‘कटनी ज़िले के ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम बनिहरा में कच्ची दीवार के ढह जाने से चार बच्चों की मौत हो जाने का हृदय विदारक समाचार मिला है।
 
मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे दिवंगत आत्मा को शांति दें और परिजनों को इस कठिन क्षण में संबल प्रदान करें। पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें
Madhya Pradesh Coronavirus Update : MP में 1 दिन में सर्वाधिक 1442 नए Corona मामले, 22 लोगों की मौत