बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 9 districts flood in Madhya Pradesh devastation, army called in Hoshangabad, Raisen, Sehore
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 29 अगस्त 2020 (21:57 IST)

बाढ़ से निपटने के लिए होशंगाबाद,रायसेन,सीहोर में सेना को बुलाया गया,9 जिलों में बारिश ने मचाई तबाही

एयरफोर्स के विमानों से एयरलिफ्ट करने की तैयारी

बाढ़ से निपटने के लिए होशंगाबाद,रायसेन,सीहोर में सेना को बुलाया गया,9 जिलों में बारिश ने मचाई तबाही - 9 districts flood in Madhya Pradesh devastation, army called in Hoshangabad, Raisen, Sehore
भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार जारी भारी बारिश ने अब तबाही मचाना शुरु कर दिया है। भोपाल, होशंगाबाद और जबलपुर संभाग में कई गांवों और शहरों बाढ़ से घिर गए है। बाढ़ की भीषणता को देखते सरकार ने होशंगाबाद,रायसेन,सीहोर में सेना बुला ली है। 
 
9 जिलों में बाढ़ की तबाही - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के 9 जिलों में 394 से ज्यादा गांव में बाढ़ ने तबाही मचाई है। अब तक 7000 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और आवश्यक मात्रा में भोजन इत्यादि की व्यवस्था शिविरों में की गई है। 
रायसेन,सीहोर में बाढ़ में फंसे लोग - छिंदवाड़ा में बाढ़ में फंसे 5 लोगों को हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्ट किया गया है। होशंगाबाद, सीहोर और रायसेन जिले के कई गांव बाढ़ में घिर गए हैं और यहां से लोगों को रेस्क्यू किया जाएगा। रायसेन और सीहोर में अब भी कुछ क्षेत्रों में कुछ लोग फंसे है जिन्हें निकालने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
एयरलिफ्ट करने में मौसम बना बाधा- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा बाढ़ प्रभावित इलाको से लोगों को निकालने के लिए होशंगाबाद,रायसेन और सीहोर के लिए एयरफ़ोर्स के दो हेलीकॉप्टर आज आने वाले थे लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उनको रास्ते से ही वापस लौटना पड़ा है। कल सुबह जल्द ही यह हेलीकॉप्टर प्रदेश आएंगे। सरकार ने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एयरफ़ोर्स से हेलीकॉप्टर मांगे हैं। 
 
तीन जिलों में सेना बुलाई गई - होशंगाबाद, रायसेन और सीहोर जिले के लिए भी बाढ़ से बचाव हेतु सेना बुलाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ की वजह से रास्ते जगह-जगह से बंद है इसलिए आर्मी के जवानों को पहुंचने में भी समय लग रहा है,लेकिन हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं।एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी पूरी तरह से लगी हुई।
मुख्यमंत्री ने खुद संभाली कमान -  लगातार बारिश और बाढ़ को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खुद कमान संभाल ली है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए  कहा कि यह संकट का समय है लेकिन इसमें धीरज रखना है। मैंने स्वयं अपने कार्यालय को कंट्रोल रूम बना लिया है। लगातार में लोगों से लोगों के संपर्क में हूं, प्रशासन भी मुस्तैद है।पूरे हिम्मत के साथ हम इस प्राकृतिक आपदा का मुकाबला करेंगे एवं इसमें से सुरक्षित निकलेंगे। मेरी पूरी टीम और मैं स्वयं राहत और बचाव के कामों की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहे हैं।