मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. CM Shivraj Singh angry at the arbitrariness of private schools in the Covid Prriod, signs given for enactment
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शनिवार, 29 अगस्त 2020 (15:20 IST)

कोरोनाकाल में निजी स्कूलों की मनमानी पर नाराज शिवराज,फीस को लेकर एक्ट बनाने के दिए संकेत

Coronavirus
भोपाल। कोरोनाकाल में सरकार के तमाम दिशा निर्देशों के बाद भी निजी स्कूलों की ओर से अधिक फीस वसूले जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जाहिर की है। शुक्रवार को इंदौर दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के काफिले को रोककर कुछ महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से निजी स्कूल के अधिक फीस वसूले जाने की शिकायत की थी जिसके बाद आज मुख्यमंत्री ने इंदौर कलेक्टर को पूरे मामले के समाधान करने के निर्देश दिए। 
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनाकाल में स्कूलों के ट्यूशन फीस कई गुना बढ़ाए जाने से महिलाओं बहुत व्यथित थी इसलिए स्कूल प्रबंधन को बुलाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस साथ मुख्यमंत्री ने संकेत दिए कि निजी स्कूलों की ओर से अनाप-शनाप फीस वसूली को रोकने के लिए सरकार जल्द ही कानून बनाने जा रही है।  शनिवार सुबह बाढ़ और बारिश की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी नहीं चलेगी। कोरोना संकटकाल में स्कूलों को अनाप-शनाप फीस वसूलने नहीं दिया जाएगा। 
ये भी पढ़ें
4 दिन तक बंद रहने के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खोला