बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona patient jumped from sixth floor to die
Written By Author हिमा अग्रवाल
Last Updated : शनिवार, 29 अगस्त 2020 (14:07 IST)

कोरोना मरीज ने छठी मंजिल से कूदकर दी जान!

कोरोना मरीज ने छठी मंजिल से कूदकर दी जान! - Corona patient jumped from sixth floor to die
मुरादाबाद। कोविड हॉस्पिटल की छठी मंजिल से एक कोरोना संक्रमित मरीज के कूदने का वीडियो सामने आने से हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमित बैंक प्रबंधक राजेश गुरुवार शाम को हास्पिटल की छठी मंजिल से कूद गए और उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व साक्ष्य जुटाकर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है। 10 दिन पहले यानी 19 अगस्त 2020 में इसी हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से गिरकर एक कोरोना संक्रमित महिला की मौत हुई थी। मुरादाबाद के तीर्थांकर मेडिकल यूनिवर्सिटी (TMU) में गुरुवार देर शाम कोरोना संक्रमित मरीज ने 6ठी मंजिल की खिड़की से कूदने से मौत हो गई।

मृतक की पहचान 42 वर्षीय राजेश के रूप में हुई है, जो मूलतः बिहार के रहने वाले हैं। वर्तमान में राजेश मुरादाबाद स्थित प्रथमा ग्रामीण बैंक में मैनेजर थे जिसके चलते उन्होंने रामगंगा इलाके में किराए पर मकान ले रखा था। हॉस्पिटल की 6ठी मंजिल से कोरोना पेशेंट के कूदने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसने कोविड प्रोटोकॉल के तहत बैंक मैनेजर के शव को कब्जे में लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : अरुणाचल प्रदेश में कोरोना के 112 नए मामले