भोपाल। मध्यप्रदेश के उपचुनाव में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, सियासत दिलचस्प मोड़ पर पहुंचती जा रही है। इस बार उपचुनाव के प्रचार में नेताओं ने अपने भाषणों में मार्यादा का तार-तार कर दिया है। उपचुनाव के रण में पिछले कई दिनों से सुर्खियों में रहने वाली मंत्री इमरती देवी एक बार भी अपने दो बयानों के कारण चर्चा में है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए पहले बयान में इमरती देवी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दे रही है। डबरा में एक चुनावी सभा में कमलनाथ के ‘आइटम’ वाले बयान पर नाराजगी जताते-जताते मंत्री इमरती देवी ने कमलनाथ को लुच्चा और लफंगा बता डाला। अपने भाषण में इमरती देवी ने कमलनाथ को बिना मेहनत करने वाला नेता बताते हुए उनकी तुलना सड़क के किनारे शराब पीकर बैठने वाले लोगों से करते हुए कहा कि ऐसे ही लुच्चा लफंगे कमलनाथ बन गए। इमरती देवी ने कहा कि कमलनाथ को एक कैबिनेट मंत्री के खिलाफ ऐसी भाषा बोलने में शर्म तक नहीं आई।
वहीं दूसरे वायरल वीडियो में मंत्री इमरती देवी ‘भाड़ में जाए पार्टी’ कहतीं हुई नजर आ रही है। वायरल वीडियो डबरा का बताया जा रहा है जहां भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी एक चुनावी सभा करने जा रही थी। इस दौरान किसानों ने उनके काफिले को रोक कर नारेबाजी करने लगे, इस दौरान इमरती देवी ने किसानों से बातचीत में कहा कि वह हमेशा डबरा वालों के संग खड़ी रहती है और जीवन में उनकी ही लड़ाई लड़ती रही है और पार्टी जाए भाड़ में।#WATCH Madhya Pradesh: BJP leader Imarti Devi says, "Navratri is going on and he (Kamal Nath) used such language "item" remark) before Bhagwati. So you'll see that Congress party will never come to power in MP. BJP will win all 28 seats & there will always be a BJP govt here." pic.twitter.com/zSf2mbTpYO
— ANI (@ANI) October 23, 2020
वहीं इमरती देवी के इस बयान को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसा है। एमपी कांग्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सिंधिया कहते हैं कि ये चुनाव भाजपा का नहीं मेरा है,वहीं उनकी खासपार्टी जाए भाड़ में : इमरती देवी, बीजेपी नेता
— MP Congress (@INCMP) October 24, 2020
सिंधिया कहते है यह चुनाव भाजपा का नही मेरा है, वहीं उनकी खास मंत्री कहती है बीजेपी जाए भाड़ में।
हे ! भाजपाईयों,
तुम्हारी मातृ संस्था को कोई भाड़ में झोंक रहा है, कब तक मौन रहोगे..? pic.twitter.com/HXJdUzu0av
मंत्री कहती है बीजेपी जाए भाड़ में।