मोदी सरकार को चुनाव के समय याद आते हैं किसान, मजदूर और गौमाता : कमलनाथ
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोदी सरकार द्वारा बजट में किसानों के लिए घोषित की गई राशि को ऊंट के मुंह में जीरे के समान बताया है। कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार को चुनाव के समय किसान, गरीब, मजदूर और गौमाता की याद आती है।
मोदी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले अपना अंतरिम बजट पेश किया। इसे लेकर सियासत गरमा गई है। मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोदी सरकार पर निशाना साधते कहा कि किसानों के साथ धोखा किया गया है।
कमलनाथ ने कहा कि पहले तो मोदी सरकार यह हिसाब दें कि प्रत्येक व्यक्ति के खाते में आने वाले 15 लाख रुपए का क्या हुआ। उन्होंने कहा कि हर साल देश में 2 करोड़ रोजगार देने की बात भी सरकार पूरी नहीं कर सकी। पूरे विश्व में यदि बेरोजगारी के आंकड़ें देखें तो सबसे ज्यादा बेरोजगार हमारे देश में हैं।
कमलनाथ के अनुसार बजट में किसानों को 6 हजार रुपए सालाना देने की घोषणा की है यानी 17 रुपए रोज। किसानों के साथ यह एक मजाक है और उनका अपमान भी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को चुनाव के समय किसान, गरीब, मजदूर और गौमाता की याद आती है।