• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. BoycottMadeInChina : MP CM Shivraj Singh appeal to the People to boycott Products made in china
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 20 जून 2020 (10:57 IST)

BoycottMadeInChina: देशभक्ति की भावना से चीनी प्रोडेक्ट का करें बहिष्कार, CM शिवराज की लोगों से अपील

चीनी सामान का बहिष्कार कर आर्थिक रूप से चीन को तोड़ेंगे : शिवराज सिंह चौहान

BoycottMadeInChina
भोपाल। लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 जवानों के शहीद होने के बाद अब देश में बॉयकॉट मेड इन चाइना की मुहिम तेज हो गई है। चीन को सबक सिखाने के लिए लोग अपने स्तर पर चीनी प्रोडेक्ट (सॉप्टवेयर और हॉर्डवेयर) का बहिष्कार कर रहे हैं। 
 
वहीं अब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के लोगों से चीन में बनें सामानों के बहिष्कार की अपील की है। लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए रीवा के दीपक सिंह को आखिरी विदाई देने के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी सेना भी चीन को जवाब देगी लेकिन हम सभी मिलकर आर्थिक रूप से चीन को तोड़ेंगे।

उन्होंने सभी प्रदेशवासियों से अपील की कि देशभक्ति से भाव भरकर चीनी सामानों का बहिष्कार करें और स्वदेशी अपनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग चीन सामान का बहिष्कार कर लोकल में जो बनता है उसको प्राथमिकता दें। 
भारत- चीन तनाव के साथ देश में बॉयकॉट मेड इन चाइना की मुहिम शुरु करने वाले अविष्कारक सोनम वांगचुक ने वेबदुनिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा था कि चीन को करारा जवाब देने के लिए सिर्फ सेना पर छोड़ देने से काम नहीं चलेगा।

चीन को जवाब देने के लिए जरूरी यह नहीं है कि सरकार करें, ज्यादा जरूरी हैं कि जनता करें। सोनम वांगचुक कहते हैं कि हम केवल सरकार पर नहीं निर्भर रहकर, नागरिक स्तर पर जो कुछ हो सकता है वह करें और उससे ज्यादा खतरनाक चीन के लिए कुछ भी नहीं है। 
 
ये भी पढ़ें
भारत में 1 दिन में Covid 19 के सर्वाधिक मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 4 लाख के करीब