गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Blast in train near Sujalpur
Written By
Last Updated :उज्जैन , मंगलवार, 7 मार्च 2017 (14:24 IST)

शुजालपुर के पास ट्रेन में धमाका...

शुजालपुर के पास ट्रेन में धमाका... - Blast in train near Sujalpur
शाजापुर। भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन 59320 के जनरल कोच में आज सुबह हल्का धमाका होने से आठ यात्री घायल हो गए। घटना भोपाल-उज्जैन रेलखंड के कालापीपल एवं सीहोर रेलवे स्टेशन के बीच जबड़ी रेलवे स्टेशन पर हुई।
 
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि भोपाल से उज्जैन जा रही पैंसेजर ट्रेन के जनरल कोच में आज सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच हल्का धमाका हुआ।
 
उन्होंने बताया कि इस धमाके से आठ यात्री घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट में घायल छह लोगों को कालापीपल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दो लोगों को भोपाल के अस्पताल भेजा गया है।



 
 
 
 
 
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि भोपाल से उज्जैन जा रही पैंसेजर ट्रेन के जनरल कोच में आज सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच हल्का धमाका हुआ।
 
उन्होंने बताया कि इस धमाके से आठ यात्री घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि विस्फोट में घायल छह लोगों को कालापीपल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दो लोगों को भोपाल के अस्पताल भेजा गया है।
 
उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों की पहचान भारती यादव (18), अतहर हुसैन (55), जीया कुशवाह (27), पुष्पा कुशवाह (39), नेहा यादव (17), बाबूलाल मालवीय (45), वसीम (25), और अमृत साहू (40) के रूप में हुई है। इनमें से गंभीर रूप से घायल भारती यादव और अतहर को उपचार के लिए भोपाल भेजा गया है।
 
जयंत ने बताया कि उज्जैन से पश्चिमी रेलवे का मेडिकल राहत वाहन मौके पर पहुंच गया है। भोपाल से दुर्घटना राहत वाहन भी घटनास्थल की ओर रवाना किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि ट्रेन में धमाके की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है। धमाके से जनरल कोच की खिड़कियों के कांच टूट गए और कोच में धुंआ भर गया। धुंए के कारण रेल यात्रियों में हड़बड़ी मच गई और लोग तेजी से कोच से बाहर निकलने लगे।
 
उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही धमाके के कारणों के बारे में पता चल सकेगा। एक राहत ट्रेन घटनास्थल की ओर रवाना कर दी गई है।
 
इस बीच शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु ने को बताया कि बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच कर विस्फोट के कारणों की पड़ताल कर रहा है। उन्होंने कहा, 'विस्फोट से ट्रेन के एक कोच के उपरी हिस्से को भी नुकसान पहुंचा है। हमें मौके पर फिलहाल कोई विस्फोटक या उसके अवशेष नहीं मिले हैं। हालांकि, मौके से एक संदिग्ध सूटकेस मिला है। बम निरोधक दस्ते के विशेषज्ञ विस्तृत जांच में जुटे हैं।'
 
रेलवे द्वारा रेल यात्रियों के परिजन के लिए निम्न स्टेशनों पर हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। उज्जैन 0734-1072 और 0734-60906, इन्दौर 0731-1072, 0731-2521044, 0731-2521045 और 0731-2521046, रतलाम 07412-1072, नागदा 07366-1072 भोपाल 0755-4001606 और 0755-56508 हबीबगंज 0755-4001603 और 0755-55551
 
उज्जैन से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मधुकुमार और रतलाम रेल मंडल के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। (भाषा) 

चित्र सांभार: वॉट्सएप