गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. BJP aims to win 200 seats in West Bengal assembly elections
Written By
Last Modified: रविवार, 22 नवंबर 2020 (20:03 IST)

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा का लक्ष्य 200 सीटें जीतना है : विजयवर्गीय

West Bengal
इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने आज पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले वर्ष के प्रारभ में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को लेकर कहा भाजपा का लक्ष्य 200 सीटों को जीतने का है।
 
पश्चिम बंगाल भाजपा के प्रभारी विजयवर्गीय ने अपने गृह नगर इंदौर में पत्रकारों के सवालों के उत्तर में आगे कहा कि हमें उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल में हम 200 सीटों के आसपास रहेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी चुनाव आयोग से मांग है कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा से वहां की पुलिस को अलग रखा जाए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में ‘सुपारी किलिंग’ शुरू हो गई है। उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल में घुसपैठियों से आपराधिक घटनाए करवाई जा रही हैं।
 
विजयवर्गीय ने ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म से संबंधित के प्रश्न के उत्तर में कहा कि में इसके विरोध में हूँ। उन्होंने केंद्र सरकार को इसे नियंत्रित करने के लिए उचित व्यवस्था करनी चाहिए। विजयवर्गीय ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर लोगों की दो तरह की राय है। लोगों का कहना है कि वेब सीरिज़ के आने से नए कलाकारों को अवसर के साथ साथ काम मिल रहा है। उन्होंने कहा ‘काम और अवसर मिले ए अच्छा है, लेकिन अश्लीलता फैलाना जायज नहीं है’।
 
केंद्रीय जांच एजेंसियों के द्वारा बॉलीवुड के कुछ अदाकारों से पूछताछ और अन्य कार्यवाही पर उन्होंने कहा कि बात सुशांत सिंह राजूपत की मृत्यु के कारणों का पता लगाने से शुरू हुई थी। जो अब अलग दिशा में जाती नजर आ रही है। उन्होंने कहा अच्छा है, इस तरह कुछ नकली हीरो के असली चहरे उजागर हो रहे है।
 
लव जिहाद से जुड़े एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंंने कहा कि लव जिहाद की परिभाषा को समझाना जरूरी है। उन्होंने कहा षड्यंत्रपूर्वक कुछ भी कार्य किया जाना गलत है। उन्होंने कहा लव जिहाद के अपराध में दोषी पाए गए व्यक्ति को कितनी सजा मिले इसका फैसला विधायक करेंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सांबा सेक्टर में BSF ने 150 मीटर लंबी भूमिगत सुरंग का पता लगाया, पाकिस्तान ने फिर तोड़ा संघर्षविराम