• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bharat bandh, Bhopal, Congress worker, Congress
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : सोमवार, 10 सितम्बर 2018 (16:10 IST)

भारत बंद का भोपाल में असर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंद करवाई दुकानें

भारत बंद का भोपाल में असर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बंद करवाई दुकानें - Bharat bandh, Bhopal, Congress worker, Congress
भोपाल। भारत बंद का भोपाल में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। बंद को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेताओं की अगुवाई में सड़क पर उतरे।


कांग्रेस नेता पीसी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता रैली निकालकर शहर के एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस, दस नंबर मार्केट और पांच नंबर मार्केट में दुकानें बंद करवाते दिखाई दिए। रैली में निकले कार्यकर्ताओं ने लोगों से दुकानें बंद करने की अपील की, वहीं अगर बात बंद के असर की करें तो कई इलाकों में दुकानें नहीं खुली हैं।

शहर के एमपी नगर, न्यू मार्केट, चौक बाजार में दुकानें नहीं खुलीं, वहीं दूसरी ओर शहर के अधिकांश निजी स्कूल खुले हुए हैं, पेट्रोल पंप भी रोज की तरह खुले हुए दिखाई दिए। दूसरी ओर कांग्रेस ने भाजपा पर बंद को असफल करने का आरोप लगाया है।