गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Yashodhara Raje Scindia bjp
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : शनिवार, 8 सितम्बर 2018 (09:15 IST)

राजमाता की फोटो न देख भाजपा की बैठक में भड़कीं यशोधरा राजे सिंधिया

राजमाता की फोटो न देख भाजपा की बैठक में भड़कीं यशोधरा राजे सिंधिया - Yashodhara Raje Scindia bjp
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर हुई भाजपा की प्रदेश विस्तारित बैठक में पार्टी की दिग्गज नेता और मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भड़क गईं।
 
दरअसल बैठक में शामिल होने के लिए जब यशोधरा पहुंचीं तो बैठक स्थल पर भाजपा के महापुरुषों की जो फोटो लगी थी उसमें राजमाता की फोटो नहीं थी। यह देख यशोधरा कार्यक्रम स्थल पर नेताओं पर बिफर गईं।

यशोधरा राजे ने कहा कि 'अम्मा महाराज ने बीजेपी को पैदा किया था। अटलजी समेत कई लोगों को शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप मेरे माता-पिता ने दी थी। यह कहते हुए वे मंच से चली गईं। 
यशोधरा ने वहां मौजूद नेताओं को जमकर खरीखोटी सुनाई। इसके बाद यशोधरा वहां से निकल गईं। यशोधरा को संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने मनाने की भी कोशिश की, लेकिन यशोधरा बाहर निकल गईं, वहीं इस बारे में बैठक में उपस्थित नेता कुछ भी कहने से बचते नजर आए।
 
 यह पहली बार नहीं है जब यशोधरा राजे सिंधिया नाराज हुई हैं, इससे पहले भी यशोधरा की पार्टी के मंचों पर नाराजगी की खबरें सामने आती रही हैं।
ये भी पढ़ें
भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिनी बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा