गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Attempt to kill the girls brother to stop the marriage in Indore
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023 (23:13 IST)

इंदौर में शादी रुकवाने के लिए युवती के भाई की हत्या की कोशिश

इंदौर में शादी रुकवाने के लिए युवती के भाई की हत्या की कोशिश - Attempt to kill the girls brother to stop the marriage in Indore
इंदौर। इंदौर में एक युवती की शादी रुकवाने के इरादे से उसके नाबालिग भाई की हत्या की कोशिश करने के आरोप में तीन किशोरों को शुक्रवार को हिरासत में लिया गया।
 
उपनिरीक्षक आनंद राय ने बताया कि भंवरकुआं थाना क्षेत्र में 8 फरवरी की रात एक नाबालिग लड़के पर चाकू से हमले के मामले में 3 नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि हमें पूछताछ में पता चला है कि हमले में घायल लड़के की बहन की शादी तय हो गई थी, लेकिन बाल अपचारियों में शामिल एक लड़का इससे नाराज था क्योंकि वह युवती से एकतरफा मोहब्बत करता था।
 
उपनिरीक्षक के मुताबिक इस बाल अपचारी को कथित तौर पर लगा कि अगर युवती के भाई की हत्या कर दी जाए, तो उसके घर में मातम के कारण युवती की शादी रुक जाएगी, इसलिए उसने अपने दो दोस्तों की मदद से नाबालिग लड़के पर चाकू से हमला किया। उन्होंने बताया कि बाल अपचारियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
हरियाणा में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार, पहले से थी शादीशुदा