अटेर उपचुनाव के लिए 9 अप्रैल को मतदान, क्या बोले एसपी...
भिंड। मध्यप्रदेश की अटेर विधानसभा के लिए मतदान 9 अप्रैल को होना है। मतदान के लिए पुलिस और प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। भिंड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुशांत सक्सेना ने बुधवार को कहा कि जिले के अटेर में होने वाले विधानसभा उपचुनाव पूरी तरह निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाएंगे।
सक्सेना ने कहा कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर पैरा मिलिट्री फोर्स के सशस्त्र जवान तैनात किए जाएंगे सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से बुलाए गए बाहरी फोर्स के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली गई है। उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि अटेर उपचुनाव हर हाल में शांतिपूर्ण ढंग से कराना है।
एसपी ने बताया कि चंबल नदी और नाव घाटों पर मुस्तैदी से चैकिंग शुरू की गई है। अधिक संवेदनशील गांवों की पहचान कर वहां पैरा मिलिट्री फोर्स प्रतिदिन रूट मार्च, फ्लैग मार्च और पैट्रोलिंग करेगी। विधानसभा के प्रत्येक गांव में जाकर यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कहीं भी कोई भी ऐसा स्थान न बचे जहां लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने में किसी भी तरह का भय हो।
सक्सेना ने बताया कि चैकिंग के दौरान अब तक 67 आरोपियों के कब्जे से 16 लाख रुपए की अवैध शराब और पांच वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर 24 लाख रुपए नकद और दो लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की हैं।
उन्होंने कहा है कि किसी भी असामाजिक तत्व को चुनाव में बाधा नहीं डालने दी जाएगी। चंबल के बीहड़ों पर भी नजर रखी जाएगी। अटेर में नौ अप्रैल को मतदान होगा और 13 अप्रैल को मतगणना की जाएगी। (वार्ता)