शनिवार, 7 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. After Yogi victory in UP, Munawwar Rana was invited to come to MP
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शनिवार, 12 मार्च 2022 (15:21 IST)

योगी की जीत के बाद मुनव्वर राणा को भोपाल आने का न्योता, शिवराज के मंत्री ने बताया देशद्रोही

योगी की जीत के बाद मुनव्वर राणा को भोपाल आने का न्योता, शिवराज के मंत्री ने बताया देशद्रोही - After Yogi victory in UP, Munawwar Rana was invited to come to MP
भोपाल। अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले मशूहर शायर मुनव्वर राणा को लेकर अब मध्यप्रदेश की सियासी फिजा गर्मा गई है। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सत्ता में वापसी होने पर उत्तर प्रदेश छोड़ देने की बात कहने वाले मुनव्वर राणा को एक ओर मध्यप्रदेश आने का न्योता मिला है तो दूसरी ओर शिवराज सरकार के मंत्री ने शायर को देशद्रोही ठहरा दिया है।

मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सांरग ने मीडिया  से बात करते हुए कहा कि “ऐसे देश में विघटन करने वाले देशद्रोही की श्रेणी में आने वाले लोगों की कथनी और करनी अब समझ में आ रही है न। मुनव्वर राणा के विचार, आचार और व्यवहार केवल औऱ केवल विघटनकारी है और वह देश में आरजकता फैलाना चाहते है"।

दूसरी ओर राजधानी भोपाल में रहने वाले मशूहर शायर मंजर भोपाली ने मुनव्वर राणा को भोपाल आने का न्योता दिया है। मंजर भोपाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि "गुज़ारिश..मुन्नवर भाई घर हाज़िर है..उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई। मुन्नवर राना ने कहा था अगर ऐसा हुआ तो उत्तर प्रदेश छोड़ दूंगा। मैने भोपाल में उन के लिए अपने फार्म हाउस पर एक घर तैय्यार कराया है अगर वो मध्य प्रदेश आना चाहते हैं तो भोपाल उन की सेवा के लिए हाज़िर है"।

उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुनव्वर राणा के उत्तर प्रदेश छोड़ने वाले बयान पर कहा था कि “उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जी की नेतृत्व में रामराज्य है। रामराज्य में सभी को स्थान होता है। शायर मुनव्वर राणा जी प्रार्थना है कि राष्ट्र की ‌मुख्यधारा में आकर अब उत्तर प्रदेश छोड़ने की ‌मंशा को ही छोड़‌ दें”।

 
ये भी पढ़ें
2024 में नरेंद्र मोदी को हैट्रिक लगाने से कौन रोकेगा?