बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 2 men thrashed auto driver in Jabalpur, Video viral
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (08:54 IST)

जबलपुर में ऑटोरिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा, वायरल हुआ वीडियो

Jabalpur
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में सड़क हादसे के बाद एक ऑटोरिक्शा चालक को दो लोगों द्वारा बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।
 
इस वीडियो में आरोपी अभिषेक दुबे एवं चंदन सिंह ऑटोरिक्शा चालक अजीत विश्वकर्मा की पिटाई करते हुए दिख रहे हैं, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है।
 
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि इन दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें पकड़ने के लिए तलाश जारी है। सड़क दुर्घटना के मामले में ऑटो ड्राइवर के खिलाफ भी दर्ज हुआ है। 
 
बताया जा रहा है कि शाम को इस ऑटोरिक्शा चालक विश्वकर्मा ने शहर के आधारताल पुलिस थाना इलाके में एक स्कूटी को टक्कर मार दी थी। स्कूटी पर दो महिलाएं सवार थीं, जिन्हें इस हादसे में कुछ चोटें आ गई थी।
 
हादसे के बाद इन महिलाओं के परिचित कार से दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और वाहन से उतरने के बाद ऑटोरिक्शा चालक को अपशब्द कहे और ऑटोरिक्शा में रखी लोहे की रॉड उठाकर चालक के सिर, हाथ, पैर एवं पीठ में मारे, जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में 15 नवंबर तक पूरी तरह बंद रहेंगे 8 वीं तक के स्कूल