मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 15 IAS officers transferred in Madhya Pradesh
Last Updated : शनिवार, 3 फ़रवरी 2024 (01:02 IST)

मध्य प्रदेश में 15 IAS अधिकारियों का तबादला

Transfer
15 IAS officers transferred in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश सरकार ने 15 प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। आईएएस भारत यादव मुख्यमंत्री मोहन यादव के सचिव बनाए गए हैं, जबकि अविनाश लवानिया को सीएम का अपर सचिव नियुक्त किया गया है। आबकारी आयुक्त ओपी श्रीवास्तव को गृह सचिव बनाया गया है।
 
2008 बैच के आईएएस अधिकारी भरत यादव अब मुख्यमंत्री मोहन यादव के सचिव होंगे। इसके अलावा उनके पास नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी अब सामान्य प्रशासन विभाग संभालेंगे, जबकि अपर मुख्य सचिव विनोद कुमार को महानिदेशक प्रशासन अकादमी बनाया गया है।
 
अपर मुख्य सचिव केसी गुप्ता के पास संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। विभाग ने प्रमुख सचिव अनिरुद्ध मुकर्जी को आयुष विभाग में पदस्थ किया है। अब उनके पास लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग का अतिरिक्त प्रभार रहेगा। आबकारी आयुक्त ओमप्रकाश श्रीवास्तव को सचिव गृह और कार्यपालक संचालक आपदा प्रबंधन संस्थान बनाया गया है। 




ये भी पढ़ें
Noida में बंद कमरे में मिले 4 शव, दम घुटने से मौत की आशंका