गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. January 22 will be dry day in Madhya Pradesh
Last Updated :भोपाल , रविवार, 14 जनवरी 2024 (23:04 IST)

MP में 22 जनवरी को नहीं बिकेगी शराब, CM मोहन यादव ने घोषित किया ड्राई डे

MP में 22 जनवरी को नहीं बिकेगी शराब, CM मोहन यादव ने घोषित किया ड्राई डे - January 22 will be dry day in Madhya Pradesh
अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। देश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। पूरे देश में उत्सव का माहौल है। असम, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ ने 22 जनवरी को स्कूलों में छुट्टियों और शराबबंदी का फैसला किया है। अब मध्यप्रदेश में भी 22 जनवरी को ड्राई स्टेट घोषित किया है। 22 जनवरी को मध्यप्रदेश में भी शराब की बिक्री नहीं होगी। 

सीएम डॉ. मोहन यादव ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन यानी कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे घोषित किया है। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को पूरे प्रदेश भर की वाइन शॉप बंद रहेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 जनवरी का दिन हम सबके लिए अत्यंत ही सौभाग्य का दिन है। इसी दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। 
 
हमने जनभावनाओं को देखते हुए निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को प्रदेश में ड्राई डे रहेगा। मदिरा, भांग समेत सभी प्रकार के मादक पदार्थों की दुकानें बंद रहेंगी। 
ये भी पढ़ें
मशहूर शायर मुनव्वर राणा का लखनऊ पीजीआई में निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस