सोमवार, 16 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 11 cases of swine flu in Jabalpur district
Last Updated : मंगलवार, 6 अगस्त 2024 (23:39 IST)

Madhya Pradesh: जबलपुर जिले में स्वाइन फ्लू के 11 मामले सामने आए

Madhya Pradesh: जबलपुर जिले में स्वाइन फ्लू के 11 मामले सामने आए - 11 cases of swine flu in Jabalpur district
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में स्वाइन फ्लू के 11 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि ये मामले 11 जुलाई से 6 अगस्त के बीच सामने आए हैं।
 
मिश्रा ने बताया कि 11 में से 6 मरीजों को ठीक होने के बाद निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जबकि बाकी मरीज उपाचाराधीन हैं। अधिकारी ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों ने परीक्षण से पहले सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत की थी। संक्रमित लोग जिले के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें विभिन्न क्षेत्रों में जांच कर रही हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बांग्लादेश के पूर्व विदेश मंत्री ढाका हवाई अड्डे पर हिरासत में लिए गए