• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. मध्यप्रदेश
Written By वार्ता
Last Modified: इंदौर (वार्ता) , मंगलवार, 25 नवंबर 2008 (18:37 IST)

भाजश नेता लापता, तलाश में जूटी पुलिस

भाजश नेता लापता, तलाश में जूटी पुलिस -
भारतीय जनशक्ति पार्टी के युवा इकाई के अध्यक्ष राजेश बिडकर दो दिन से लापता है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बिडकर रविवार को प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क पर गए थे, शाम 7 बजे तक तो वे परिवार के सम्पर्क में थे किन्तु इसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो पाया न ही वे घर लौटे।

सोमवार को दिन-भर उनकी खोज खबर होती रही। बिडकर के नहीं मिलने पर देर रात पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।