भारतीय जनशक्ति ने भाजपा के स्टार प्रचारक नवजोतसिंह सिद्धू पर नरसिंहपुर के करेली में चुनावी सभा में भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में प्रकरण दर्ज कराया है।
भाजश की शिकायत पर चुनाव आयोग ने इस संबंध में सिद्धू को नोटिस जारी किया है। चुनाव आयोग का कहना है कि दोषी पाए जाने पर सिद्धू पर कार्रवाई होगी।
भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकैया नायडू भी मप्र में मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक नोटिस की कॉपी मिलने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को सिद्धू का कोई प्रचार कार्यक्रम नहीं है।
उल्लेखनीय है कि मप्र के चुनाव प्रचार में 'सिद्घू वाणी' कुछ ज्यादा ही आग उगल रही है और वह आचार संहिता की हदों को पार कर रही है। महू में भी उन्होंने कई आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था।