भाजपा सांसद और स्टार प्रचारक नवजोतसिंह सिद्धू के खिलाफ मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के करेली में पुलिस ने सोमवार को आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देश पर करेली में 19 नवंबर को जनसभा के दौरान कथित तौर पर सिद्धू के आपत्तिजनक बयान के सिलसिले में यह मामला कायम किया गया है।
भारतीय जनशक्ति के नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी जालमसिंह ने भाजपा के स्टार प्रचारक के खिलाफ निर्वाचन आयोग से एक शिकायत भाषण की वीडियो क्लिपिंग के साथ की थी।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सिद्धू ने अपने भाषण में कहा था कि जो भी व्यक्ति भाजपा को वोट नहीं देगा, वह गोमांस के भक्षण के समान पाप का भागीदार होगा।