• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. मध्यप्रदेश
Written By भाषा

राहुल ने साधा भाजपा पर निशाना

राहुल ने साधा भाजपा पर निशाना -
भारतीय जनता पार्टी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय कांगेस कमेटी के महासचिव राहुल गाँधी ने मंगलवार को यहाँ कहा कि भाजपा जो कहती है वह करती नहीं है और अब वह इन बातों से ध्यान हटाने के लिए आतंकवाद का मुद्दा उठा रही है।

राहुल गाँधी ने आज यहाँ पुलिस ग्राउंड पर एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने पाँच साल पहले कहा था कि हम बिजली पानी और सड़क की समस्या हल करेंगे, लेकिन आज घरों में बिजली पानी नहीं है और पैदल चलने के लिए सड़क का पता नहीं है। उन्होंने कहा कि यह पार्टी जो कहती है वह करती नहीं है।

गाँधी ने कहा कि राजनीति मेरे लिए जनता का भरोसा है और इसका मतलब है कि आपने जनता से जो कुछ कहा है उसे पूरा करना चाहिए और जो नहीं कर सकते उसका वायदा कभी नहीं करना चाहिए।

उन्होंने केन्द्र की यूपीए सरकार के चार साल की उपलब्धि और विभिन्न योजनाओं का हवाला देते हुए कहा कि हमने जो कहा था और जो वायदे किए थे उनको पूरा किया जबकि भाजपा ने पाँच साल पहले जो कहा था अब वह उसकी बात नहीं करते। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वायदे के मुताबिक बिजली नहीं दी लेकिन बिजली के बिल पहुँचा दिये।

गाँधी ने कहा कि भाजपा पुराने वायदों को भुलकार नए मुद्दे उठाने में लग गई है और अब आंतंकवाद का मुद्दा उठा रही है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी न तो बिजली बनाने से न स्कूल खोलने से और न ही विकास के अन्य काम करने से रोकते हैं।

भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कांगेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि कल इन्होंने मंदिर बनाने का वायदा किया था और अब आतंकवाद खत्म करने की बात कर रहे हैं।
उन्होंने चंबल के लोगों से अपील की कि वह मध्यप्रदेश में ऐसी सरकार को चुने जो प्रदेश को विकास के रास्ते पर आगे ले जा सके।