मतगणना के लिए व्यापक प्रबंध
तेरहवीं विधानसभा के लिए मतगणना 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे से होगी। इस काम को 6 हजार से अधिक अधिकारी-कर्मचारी अंजाम देंगे। मतगणना के लिए जिला मुख्यालयों में 32 सौ से अधिक मेजें लगाई जाएँगी। इसके साथ ही देशभर में परिणामों को तत्परता से पहुँचाने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट ताजा जानकारी देने की तैयारी की जा रही है।प्रदेश की 230 सीटों के लिए सभी जिला मुख्यालयों में मतगणना की व्यवस्था की जा रही है। मतगणना के 14 चक्र होंगे। हर चक्र के बाद परिणाम की घोषणा होगी। इसके लिए आयोग के सचिव ऋत्विक पांडे के साथ एनआईसी के प्रिंसीपल सिस्टम एनॉलिस्ट राजीव मोहन सोमवार को भोपाल आ रहे हैं। ये अधिकारी प्रदेशभर से बुलाए गए मतगणना और तकनीकी अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे। (नईदुनिया)