मप्र की आठ सड़क योजनाओं कों केंद्र की मंजूरी
केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश की आठ सड़क योजनाओं को मंजूरी प्रदान की है। केंद्र सरकार के भूतल एवं परिवहन मंत्रालय के अवर सचिव विजय कुमार ने बताया कि मध्यप्रदेश में 233 किलोमीटर लंबी सड़कों के निर्माण के लिए एक अरब 92 करोड़ 4 लाख रुपए से अधिक की स्वीकृति भी प्रदान की गई है।उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश के 8 सड़क मार्गों के निर्माण की स्वीकृति में दो सड़क मार्ग गुना जिले में हैं। जिले में राघोगढ़ क्षेत्र में अवन रोड से जंजाली होते हुए मकसूदनगढ़ सड़क मार्ग के उन्नयन के लिए भी इसी योजना के तहत निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। लगभग 39 किमी लंबे सड़क उन्नयन कार्य पर 41 करोड़ 62 लाख रुपए खर्च होंगे।