• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By ND
Last Modified: मंदसौर , शुक्रवार, 20 मार्च 2009 (10:11 IST)

काम करने का मौका जरूर मिलेगा: मीनाक्षी

काम करने का मौका जरूर मिलेगा: मीनाक्षी -
मंदसौर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन ने चुनावी अभियान 'मालवा की बेटी' के स्लोगन से शुरू करने का संकेत दिया है। उनका कहना है कि हर घर पर इसी बात को लेकर वे दस्तक देंगी और उम्मीद है कि क्षेत्र की जनता उन्हें काम करने का मौका जरूर देगी।

'नईदुनिया' ने उनसे विशेष चर्चा की। 36 सालों से भाजपा के अभेद्य दुर्ग मंदसौर क्षेत्र में कांग्रेस मुकाबला किस तरह करेगी, इस सवाल के जवाब में सुश्री नटराजन ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान इन सभी बातों पर गौर करके ही रणनीति बनाई जाएगी। सामने भी अनुभवी प्रत्याशी डॉ. पांडेय हैं। उनका भी मैं सम्मान करती हूँ।

क्षेत्र की रेलवे सुविधाओं, उद्योग धंधों, लगातार नीचे जाता स्लेट पेंसिल उद्योग सहित स्थानीय समस्याओं के बारे में पूछे जाने पर उनका कहना था कि निदान जनता की भावनाओं के अनुरूप ही होगा। संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए प्लान बनाया जा रहा है जिसे चुनाव प्रचार के प्रारंभ होने से पहले प्रस्तुत किया जाएगा।-आलोक शर्मा