एक ही परिवार के चार सदस्य एड्स पीड़ित!
खुलासे के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
यहाँ से 15 किमी दूर एक गाँव में रह रहे एक ही परिवार के 4 सदस्यों में एड्स होने की पुष्टि हुई है। यह खुलासा होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। विकासखंड चिकित्सा अधिकारी ने भी इनके एड्स पीड़ित होने की पुष्टि की है। एड्स पीड़ित परिवार के सदस्यों में पति-पत्नी और उनके पुत्र शामिल बताए जा रहे हैं। यह गरीब परिवार मजदूरी करने अक्सर महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में जाता रहता है।यह परिवार अनुसूचित जाति समाज से संबंधित है। उधर एड्स पीड़ित होने की जानकारी मिलने के बाद से पीड़ित सदस्यों को मौत का खौफ सता रहा है।बीएमओ डॉ. शर्मा ने चर्चा में कहा कि महाराष्ट्र से मिली रिपोर्ट में इस परिवार के सदस्यों में एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है। हम उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला स्तर पर भिजवा रहे हैं।-नईदुनिया