मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By भाषा
Last Modified: बैतूल (भाषा) , शनिवार, 9 मई 2009 (15:46 IST)

विचाराधीन कैदी की हत्या

विचाराधीन कैदी की हत्या -
बैतूल जिले के बहुचर्चित चिच्चू पांडे हत्याकांड के आरोपी आदित्य चौरसिया की कल रात पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस चौरसिया को एक बस के जरिये बैतूल से होशंगाबाद ले जा रही थी। बस में सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने भौंरा बस पड़ाव पर उसकी गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद हमलावर फरार हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार चिच्चू पांडे हत्याकांड के मुख्य आरोपी और बैतूल जिले के हिस्ट्रीशीटर और जिला बदर किए जा चुके चौरसिया को होशंगाबाद जेल से बैतूल न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था।

उन्होंने बताया कि पेशी के बाद दो पुलिस कर्मी अदित्य को लेकर बस से होशंगाबाद के लिए रवाना हुए। बस के भौंरा बस पड़ाव पर खड़े होते ही चौरसिया के पीछे की सीट पर बैठे एक दाढ़ी वाले व्यक्ति ने अचानक पिस्टल से आदित्य की कनपटी पर गोली चला दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गोली चलाने के बाद हमलावर पिछले दरवाजे से उतर कर भाग गया।

सारनी के एसडीओपी कमल मौर्य ने बताया कि आदित्य की गोली मारकर हत्या करने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश में दो पुलिस दल रवाना हो गया है जो तलाशी अभियान चला रहे है।