गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. Nadda claimed to form BJP government in all five states
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 9 अक्टूबर 2023 (15:32 IST)

चुनावों की घोषणा के साथ ही नड्डा ने पांचों राज्यों में BJP की सरकार बनने का किया दावा

jp nadda bjp
Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने की निर्वाचन आयोग (Election Commission) की घोषणा का सोमवार को स्वागत किया और दावा किया कि उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में सभी राज्यों में बड़े बहुमत से सरकार बनाएगी।
 
आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद उन्होंने 'एक्स' पर किए एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा भारी बहुमत से सभी राज्यों में सरकार बनाएगी और आगामी 5 वर्षों के लिए जन आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कटिबद्ध भाव से काम करेगी।
 
निर्वाचन आयोग ने सोमवार को 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया। मध्यप्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए 1 चरण में क्रमश: 17 नवंबर, 23 नवंबर, 30 नवंबर तथा 7 नवंबर को मतदान होगा जबकि छत्तीसगढ़ में 2 चरणों में 7 एवं 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।
 
इन पांचों राज्यों में 3 दिसंबर को मतगणना होगी। इन चुनावों में करीब 16 करोड़ मतदाता मतदान करने के पात्र होंगे, जो कि देश के कुल मतदाताओं का 6ठा हिस्सा है। लोकसभा चुनावों से पहले ये विधानसभा चुनावों की आखिरी श्रृंखला होगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में कांग्रेस का होगा सूपड़ा साफ, बोले नरेंद्र सिंह तोमर, कमलनाथ का पलटवार, लोकतंत्र का हरण करने वालों को सबक सिखाएगी जनता