शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. Gas cylinder will be available for Rs 500 in Madhya Pradesh
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शनिवार, 19 अगस्त 2023 (12:17 IST)

मध्यप्रदेश में 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, रक्षाबंधन से पहले 27 अगस्त को CM शिवराज कर सकते है एलान

मध्यप्रदेश में 500 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर, रक्षाबंधन से पहले 27 अगस्त को CM शिवराज कर सकते है एलान - Gas cylinder will be available for Rs 500 in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में पांचवीं बार सत्ता हासिल करने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। सूबे में मुख्य विरोधी दल कांग्रेस को पटखनी देने के लिए भाजपा सरकार अब कांग्रेस के हर उस दांव का तोड़ निकालने में जुट गई है जिसके सहारे कांग्रेस सत्ता में वापसी करना चाह रही है। कांग्रेस के मुख्य चुनावी दांव 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की गारंटी के तोड़ के लिए अब प्रदेश की शिवराज सरकार जल्द राज्य में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का एलान करने की तैयारी में है।

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रक्षाबंधन से ठीक पहले 27 अगस्त को प्रदेश में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का बड़ा एलान कर सकते है। खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को बुधनी में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह 27 अगस्त को बहनों को उपहार देकर उनकी खुशियां बढ़ाने का  काम करेंगे।  इसके साथ रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत दी जाने वाले 1 हजार की राशि को बढ़ाकर 1250 करने का एलान कर सकते है।

500 रुपए में गैस सिलेंडर दिए जाने की तैयारी को चुनाव से पहले शिवराज सरकार का लाड़ली बहना योजना के बाद एक और मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 अगस्त को राज्यस्तरीय कार्यक्रम में 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की योजना का एलान कर सकते है। बताया जा रहा है कि 500 रुपए गैस सिलेंडर देने की योजना में सब्सिडी के दायरे में आएगी और इनकम टैक्स देने वाले योजना से बाहर रहेंगे। वर्तमान में प्रदेश में उज्जवला योजना के 71 लाख से अधिक कनेक्शन है और इन सभी को भी योजना के दायरे में लाने की तैयारी है।

500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का फॉर्मूला!- प्रदेश की भाजपा सरकार ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का जो फॉर्मूला तैयार किया है उसमें लोगों को सीधे सब्सिडी दी जाएगी। वर्तमान में प्रदेश में रसोई गैस के घरेलु गैस सिलेंडर के दाम 1108.50 रुपए है। ऐसे में राज्य सरकार हर सिलेंडर पर 250 रुपए की सब्सिडी और केंद्र सरकार की तरफ से 350 रुपए की सब्सिडी दी जा सकती है। गौरतलब है कि राजस्थान में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार 500 रुएप में गैस सिलेंडर दे रही है। राजस्थान में 500 रुपए में गैस सिलेंडर की योजना के तहर एक लाभार्थी को साल में 12 गैस सिलेंडर सब्सिडी रेट पर दिए जा रहे है। हर महीने एक सिलेंडर लेने वाले लाभार्थी के खाते में सीधे सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है।   
 
ये भी पढ़ें
राजस्थान की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी बसपा