मध्यप्रदेश में किसानों को अब मिलेंगे 12 हजार रुपए साल, किसान सम्मान निधि में 2 हजार का इजाफा
भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी साल में शिवराज सरकार लगातार सौगातों की बारिश कर रही है। लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रुपए हर महीने देने के बाद अब शिवराज सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है। किसानों को दी जाने वाली किसान सम्मान निधि में 2 हजार रुपए का इजाफा सरकार ने कर दिया है। मंगलवार को राजगढ़ में किसान कल्याण महाकुंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान सम्मान निधि में 2 हजार रुपए बढ़ाने का एलान करते हुए कहा कि अब किसानों को साल में 12 हजार रुपए दिए जाएंगे।
किसान महाकुंभ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “आज एक बात और मैं कह रहा हूं बहनों को तो 1000 मिल गए तो आज किसानों को भी ₹1000 मिलना चाहिए। तो सुनो मेरे किसान भाइयों प्रधानमंत्री जी 6 हजार रुपए दे ही रहे हैं और अब मामा भी ₹6000 देगा। मतलब 6 और 6, 12 मतलब किसानों को 1 हजार रुपए महीना।
राजगढ़ में हुए किसान कल्याण महाकुंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिफॉल्टर हुए किसानों के खाते में ऋण ब्याज माफी योजनाक तहत 1500 करोड़ की राशि डाली। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के ऋण की ब्याज माफी, फसल बीमा और मुख्यमंत्री किसान-कल्याण की राशि किसानों के खातों में डाली जाएगी।
किसान महाकुंभ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शिवराज सरकार के कामकाज की तारीफ करने के साथ जलपुर में प्रियंका गांधी की पांच गारंटी को लागू करने को लेकर भी तंज कसा। राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।