Madhya Pradesh Assembly election results 2023 : बालाघाट के बाद अब उज्जैन में Postal Ballot में गड़बड़ी? टूटी मिली सील (वीडियो)
Madhya Pradesh Assembly election results 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) में परिणाम में आने में चंद घंटे शेष बचे हैं। बालाघाट के बाद उज्जैन में मतपत्रों में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। मीडिया खबरों के मुताबिक कोठी स्थित जिला कोषालय में रखी बैलेट पेपर की पेटी निकालने के दौरान भारी हंगामा हो गया।
कांग्रेस ने कई पेटियों पर गीली स्लिप पाई जाने का आरोप लगाया है। साथ ही प्रशासन को भाजपा का एजेंट भी बताया। कांग्रेस ने बैलेट पेपर में हेरफेर का आरोप लगाया है।
महेश परमार ने प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा कि कल यदि बैलेट पेपर के कारण स्थिति बिगड़ी तो माहौल खराब हो जाएगा जिसका जिम्मेदार प्रशासन रहेगा। कांग्रेस नेता अरुण सुभाष यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- बालाघाट के बाद अब उज्जैन में भी डाक मतपत्रों की गड़बड़ी का मामला सामने आया।
क्या है पूरा मामला : उज्जैन के कोठी पैलेस के स्ट्रांग रूम में रखे महिदपुर विधानसभा क्षेत्र के डाक मतपत्रों की पेटी की सील टूटी मिली। प्रशासन ने इसे अफवाह बताया है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि डाक मतपत्र रखने का कार्य किया जा रहा था।
बालाघाट का वीडियो हुआ था वायरल : इससे पहले बालाघाट में सोमवार को मतगणना के पहले डाक मतपत्रों को गिनने संबंधी एक वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित हुआ। वीडियो को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बालाघाट में डाक मत पत्रों की समय से पहले शॉर्टिंग के मामले में एसडीएम गोपाल सोनी और नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह (तहसीलदार) को निलंबित किया गया था। Edited By : Sudhir Sharma