शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. MP Election 2023 : बालाघाट में काउंटिंग से पहले पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़, कांग्रेस ने आयोग को VIDEO दिखाकर की DM पर कार्रवाई की मांग
Written By
Last Updated :बालाघाट , मंगलवार, 28 नवंबर 2023 (16:29 IST)

MP Election 2023 : बालाघाट में काउंटिंग से पहले पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़, कांग्रेस ने आयोग को VIDEO दिखाकर की DM पर कार्रवाई की मांग

MP Election 2023 : बालाघाट में काउंटिंग से पहले पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़, कांग्रेस ने आयोग को VIDEO दिखाकर की DM पर कार्रवाई की मांग - MP Election 2023 : बालाघाट में काउंटिंग से पहले पोस्टल बैलेट से छेड़छाड़, कांग्रेस ने आयोग को VIDEO दिखाकर की DM पर कार्रवाई की मांग
Madhya Pradesh Assembly Election 2023 : 17 नवंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद अब 3 दिसंबर को मतगणना होगी। कांग्रेस ने बालाघाट जिले के कलेक्टर पर मतगणना से पहले पोस्टल वोट की पेटी खोलने का आरोप लगाया है। इसका एक वीडियो भी जारी कर पोस्टल वोट में हेराफेरी का आरोप लगाया है। चुनाव आयोग को शिकायत कर बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा समेत अन्य कर्मचारियों को निलंबित करने की मांग की गई है।
खुलवाया गया ट्रेजरी रूम :  बालाघाट से कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा एक वीडियो भेजकर शिकायत की गई है। इसमें कलेक्टर बालाघाट द्वारा बालाघाट जिले की सभी विधानरसभा क्षेत्रों के कर्मचारियों द्वारा डाले गए पोस्टल वोट ट्रेजरी के स्ट्रांग रूम में पुलिस सुरक्षा में रखे पोस्टल वोट मतगणना दिवस 3 दिसम्बर के पूर्व अनाधिकृत रूप से टेजरी रूम खुलवाकर पोस्टल वोट निकलवाकर कर्मचारियों को सौंप दिए गए हैं।

इसमें कर्मचारियों द्वारा मनचाही छेड़छाड़ कर कार्यवाही की जा रही है। कर्मचारियों से उक्त पोस्टल वोट सौंपने से संदेहास्पद स्थिति निर्मित हुई है।
प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं संगठन प्रभारी राजीव सिंह और उपाध्यक्ष एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी. धनोपिया ने कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल के साथ चुनाव कार्यालय पहुंचे और शिकायत की। इसमें शामिल कर्मचारियों को निलंबित करने की मांग की गई।

कमलनाथ ने की कार्रवाई की मांग : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक्स हैंडल पर लिखा- प्रदेश के बलाघाट जिले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है। यह अत्यंत गंभीर मामला है।

दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन करता हूं कि वे मुस्तैद रहें और कोई गड़बड़ी न होने दें।