गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. Caste politics in Madhya Pradesh assembly elections
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: बुधवार, 11 अक्टूबर 2023 (16:41 IST)

जाति पर आई मध्यप्रदेश की चुनावी सियासत, राहुल गांधी पर भाजपा का पलटवार, बोले नरोत्तम, अपनी जाति नहीं बता पाने वाले कर रहे पिछड़ों की बात

जाति पर आई मध्यप्रदेश की चुनावी सियासत, राहुल गांधी पर भाजपा का पलटवार, बोले नरोत्तम, अपनी जाति नहीं बता पाने वाले कर रहे पिछड़ों की बात - Caste politics in Madhya Pradesh assembly elections
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में जाति का मुद्दा गर्मा गया है। ओबीसी वर्ग के बड़े वोट बैंक को साधने के लिए  कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय राहुल गांधी ने एक दिन पहले शहडोल में हुई सभा में कांग्रेस सरकार बनते हुए जातिगत जनगणना कराने का जो एलान किया उसकी भाजपा पूरी ताकत से काट खोजने में जुट गई है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी इन दिनों जहां भी जा रहे हैं, जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं। आश्चर्य की बात है कि राहुल गांधी को खुद अपनी जाति का पता नहीं है। कमलनाथ अपनी जाति नहीं बता पाते। लेकिन कांग्रेस के ऐसे ही नेता पिछड़ों की बात कर रहे हैं। असल वजह यह है कि कांग्रेस के पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं है। इसलिए वो हिन्दुओं का जातिगत विभाजन करके चुनाव जीतना चाहते हैं।

नरोत्तम ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस ‘‘लास्ट’’ में ‘‘फास्ट’’ होने के चक्कर में ‘‘कास्ट’’ की बात कर रही है, लेकिन उनकी मानसिकता इस चुनाव में ब्लास्ट होगी। मध्यप्रदेश में भाजपा की जीत तय है और भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई से अधिक सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है।

हिंदुओं को बांटने के लिए पिछड़ों की बात-गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस या उसके नेता वास्तव में पिछड़ों के शुभचिंतक नहीं हैं। अगर ये वास्तव में पिछड़ों की भलाई चाहते हैं, तो क्यों नहीं ये घोषणा करते कि हम अगला मुख्यमंत्री पिछड़े वर्ग के किसी नेता को बनाएंगे? क्यों नहीं ये कहते कि हम जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल या अरुण यादव को अगला मुख्यमंत्री बनाएंगे। कल राहुल गांधी जिस सभा में पिछड़ों की बातें कर रहे थे, उसके मंच पर किन का कब्जा था? दिग्विजय सिंह, गोविंद सिंह, अजय सिंह, राजेन्द्र सिंह और पूरी सिंह ऐसोसिएट मंच पर कतार लगाकर बैठी हुई थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ हिंदुओं में ही जातिगत जनगणना की बात कर रही है। किसी और धर्म के बारे में यह बात नहीं करती। इसी से साफ हो जाता है कि कांग्रेस के लोग सिर्फ हिंदुओं में जातिगत विभाजन पैदा करना चाहते हैं। डॉ. मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी जब राजस्थान में गए तो हिंदू और हिंदुत्व पर सवाल उठाया। मध्यप्रदेश में आए तो वनवासी और आदिवासी पर सवाल उठाया। यही तो इनकी मूल मानसिकता है। इन्होंने पहले विभाजन किया तो देश तोड़ दिया। इन्हीं के पूर्वजों ने देश से कश्मीर को काटा और पंजाब को काटने की कोशिश की गई। अब ये हिंदुओं को जातियों में बांटने की कोशिश कर रहे हैं। 

कांग्रेस के पास बताने के लिए कुछ नहीं- कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राजनीति में वर्तमान में कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। झूठ बोल-बोल कर पूरे देश में एक्सपोज हो चुके हैं। पिछले चुनाव के जो मुद्दे थे, उनकी बात कर नहीं सकते। कर्जमाफी की बात कर नहीं सकते, बेरोजगारी भत्ता दिया नहीं। बेटियों की शादी पर 51000 रुपये देने की बात की थी, लेकिन वो भी नहीं दिया। पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की बात कही थी, लेकिन और बढ़ा दिये। इसलिए इस बार के चुनाव में ये इनमें से किसी भी मुद्दे पर बात नहीं कर सकते। ऐसे में इस बार ये सिर्फ जातिगत विभाजन की बात कर रहे हैं ताकि लोगों में विभाजन की मानसिकता पैदा की जा सके और उसी को आधार बनाकर चुनाव लड़ा जा सके।        

गृहमंत्री ने कहा कि  कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति किस तरह से करती है, यह इजराइल पर हमास के हमले वाले मामले से स्पष्ट हो जाता है। कांग्रेस की वर्किंग कमेटी की जो मीटिंग हुई, उसमें फिलिस्तीन की बात की गई, इजराइल की निंदा की गई, लेकिन हमास के बारे में एक शब्द भी नहीं बोला गया। इससे तो यही लगता है कि कांग्रेस की जो मोहब्बत की दुकान है, वह कसाईखाने की मानसिकता लिए हुए है। इजराइल में हमास द्वारा की गई बेगुनाह लोगों की नृशंस हत्याओं पर एक शब्द भी नहीं बोलना, यही कांग्रेस का तुष्टिकरण है।
ये भी पढ़ें
राजस्थान में मतदान की तारीख बदली, अब 25 नवंबर को वोटिंग