ब्रेड के दही बड़े
- अमिता शुक्ला
सामग्री : ब्रेड के स्लाइस, पानी, दही व इमली की चटनी। विधि : ब्रेड की ब्राऊन किनारों को चाकू से काटकर अलग कर दें। अब ब्रेड की स्लाइस को पानी में डालकर निचोड़ें व बड़े का आकार देकर प्लेट में रखती जाएँ। सर्व करते वक्त ऊपर से दही व इमली की चटनी डालकर सर्व करें।