गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. लो कैलोरी फूड
  6. फ्रेश पीनट-खीरा सलाद
Written By WD

फ्रेश पीनट-खीरा सलाद

लो कैलोरी फूड
ND

सामग्री :
2 बड़े खीरे, 1 कप मूँगफली भूनी हुई, स्‍वाद अनुसार नमक और मि‍र्च, आधा चम्‍मच अजवाइन, नींबू का रस दो चम्‍मच, थोड़ी-सी पत्ता गोभी।

वि‍धि ‍:
खीरे को छिलकर एक साइज के छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब एक बाउल में खीरा, नमक, मि‍र्च, अजवाइन, नींबू का रस और भूनी हुई मूँगफली डालकर मि‍ला लें।

ऊपर से थोड़ी-सी मूँगफली का पावडर बना के बुरक दें और गोभ‍ी के साथ सजाकर परोसें।