बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. लो कैलोरी फूड
  6. रवा-पनीर पैन केक
Written By ND

रवा-पनीर पैन केक

ऑइल फ्री व्यंजन
ND

सामग्री :
आधा कटोरी किसा पनीर, 1 कटोरी रवा, आधा कटोरी कटा प्याज, आधा कटोरी किसी गाजर, आधा चम्मच बारीक कटा धनिया, 2 चम्मच दही, चुटकीभर सोडा, नमक अंदाज से, थोड़ा दूध, 1 चम्मच पनीर किसा हुआ सजाने के लिए, 2 चम्मच घी।

विधि :
पनीर, रवा, कटा प्याज, नमक, दही, सोड़ा मिला लें। दूध से थोड़ा पतला करें। नॉन स्टीक पैइन में घी लगा के पनीर मिश्रण डालें। ऊपर से गाजर, हरा धनिया व किसे पनीर से सजाएँ।

अब पकाने के लिए रखें, ऊपर से ढ़क्कन रख दें। मंदी आँच पर नीचे से गुलाबी हो जाने तक सेंके। ढक्कन निकालें, चाकू से काटें व सर्व करें।