मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. रोमांस
  4. »
  5. प्रेम गुरु
Written By WD
Last Modified: सोमवार, 11 जुलाई 2011 (11:07 IST)

ओह, आई एम इन लव....

कहीं मुझे प्यार हुआ तो नहीं है...

प्यार
कई बार आप खुद समझ नहीं पाते कि आपको प्यार हुआ भी है कि नहीं..आइए हम करते हैं आपकी मदद...ये 12 बातें साबित कर देंगी कि आप प्यार में है कि नहीं...

ND


12.जब आप रात को उससे फोन पर बात कर लेते हैं और फोन रख देते हैं, और फोन रखने के दो मिनट बाद भी आपको उनकी याद आती है....

11. जब आप उनके साथ होते है तो खुद ही धीरे चलने लगते हैं....

10. उनके आसपास होने से खुद आपको शर्म आने लगती है.....

9. उनकी आवाज सुनते ही आपके चेहरे पर हंसी खिल जाती है......

8. जब उनकी तरफ आप देखते हैं तो आसपास खड़ा कोई और नजर नहीं आता, बस वही नजर आता है....

6. ऐसा लगने लगता है कि यह वही है, जिसके बारे में आप सोचते हैं.......

5. आप को यह एहसास है कि जब भी आप उन्हें देखते हैं तो हमेशा हंसते रहते हैं.....

4 . उन्हें देखने के लिए आप कुछ भी कर सकते हैं......

3. यह सब पढ़ते समय आपके दिमाग में किसी एक इंसान की सूरत घूम रही है......

2. यह पढ़ते समय आप उस इंसान के बारे में पढ़ने में इतने मशगूल थे कि आपको ध्यान ही नहीं रहा कि सातवें नंबर का पाइंट तो है ही नहीं.......

1. अब आप ऊपर जाकर 7वां नंबर ढूंढेगें, और नीचे आकर खुद पर ही हंसेंगे।