• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By ND

रिकॉर्ड वोटों से जीते थे ज्योतिरादित्य

माधवराव सिंधिया
राकेश पाठ
राष्ट्रीय राजनीति में जिस समय माधवराव सिंधिया का सितारा अपनी पूरी चमक के साथ जगमगा रहा था तभी एक विमान दुर्घटना ने इस सितारे को अचानक अस्त कर दिया। इस असामयिक निधन से अंचल की राजनीति में विराट शून्य पैदा हुआ। इसे भरने का काम स्व. माधवराव सिंधिया के इकलौते पुत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया।

सन्‌ 1999 के चुनाव में जीतने के बाद माधवराव सिंधिया कांग्रेस के शिखर नेतृत्व के सबसे करीबियों में शुमार हो गए थे। सोनिया गाँधी ने उन्हें बहुत तवज्जो दी और लोकसभा में उप नेता बनाया। लोग उन्हें प्रधानमंत्री पद का सहज दावेदार मानने लगे थे। तभी 30 सितंबर 2001 को विमान दुर्घटना में उनका निधन हो गया।

इस हादसे के कारण रिक्त हुई गुना-शिवपुरी संसदीय सीट पर छः माह के भीतर चुनाव होना था। सिंधिया घराने की राजनीतिक विरासत संभालने का जिम्मा अनायास ही युवा ज्योतिरादित्य सिंधिया पर आ गया। वे तब स्टेनफोर्ड (अमेरिका) से एमबीए करके लौटे ही थे। वे सक्रिय राजनीति में नहीं थे, लेकिन अपने पिता के संरक्षण में राजनीति की बारहखड़ी तो सीख ही चुके थे।

ज्योतिरादित्य सिंधिया को गुना-शिवपुरी से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित किया गया। यहीं से उनके पिता माधवराव ने 31 साल पहले पहला चुनाव जीता था। उनकी दादी विजयाराजे सिंधिया भी गुना से सांसद रही थीं। भाजपा के पास मुकाबले के लिए कोई ढंग का प्रत्याशी तक नहीं था। भाजपा ने राव देशराजसिंह को फिर मैदान में उतारा।

ज्योतिरादित्य करिश्माई नेता के रूप में उभरे। माधवराव सिंधिया के निधन से उपजी सहानुभूति लहर और स्वयं ज्योतिरादित्य के युवा तेवरों ने गुना-शिवपुरी में तूफान खड़ा कर दिया। ज्योतिरादित्य करीब चार लाख 6 हजार वोटों से अपना पहला चुनाव जीते। उन्हें कुल पाँच लाख पैंतीस हजार 728 और राव देशराजसिंह को एक लाख 29 हजार 160 वोट मिले।