मंगलवार, 1 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By भाषा

हेमा ने किया जसवंत के लिए चुनाव प्रचार

हेमा मालिनी
अभिनेत्री और भाजपा नेता हेमा मालिनी ने दार्जिलिंग संसदीय सीट से पार्टी उम्मीदवार जसवंतसिंह के लिए चुनाव प्रचार किया।

पश्चिम बंगाल की वाममोर्चा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए हेमा ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से इस पहाड़ी क्षेत्र में किसी तरह का विकास कार्य नहीं कराया गया है, जिससे यहाँ के लोगों में निराशा है।

हेमा ने कहा कि 20 साल पहले जब वे दार्जिलिंग आई थीं, उस वक्त से लेकर आज तक यहाँ के हालात में कोई फर्क नहीं आया है।

उन्होंने लोगों से जसवंतसिंह के पर्याप्त अनुभव और वचनबद्धता का हवाला देते हुए लोगों से उन्हें जिताने की अपील की। हेमा ने लोगों को खुश करने के लिए सदाबहार फिल्म शोले के डायलाग्स भी सुनाए।