• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2009
  4. »
  5. लोकसभा चुनाव
Written By ND

सुषमा के वोट डालते फोटो पर बवाल

सुषमा स्वराज
मतदान केन्द्र पर ईवीएम में मतदान करते वक्त विदिशा से भाजपा प्रत्याशी सुषमा स्वराज का फोटो सामने आने पर सवाल उठने लगे हैं। इसे मतदान की गोपनीयता का उल्लंघन माना जा रहा है इसलिए जिस फोटोग्राफर ने फोटो लिया है, उस पर प्रकरण दर्ज हो सकता है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जेएस माथुर का कहना है कि इस संबंध में शिकायत प्राप्त नहीं हुई और न ही ऐसा कोई फोटो देखने में आया है लेकिन यदि यह सही है तो जिस फोटोग्राफर ने ऐसा फोटो लिया है उसके खिलाफ मतदान की गोपनीयता भंग करने का मामला दर्ज होगा।

आयोग ने मतदान की पारदर्शिता के मद्देनजर फोटो लेने की अनुमति दी है, लेकिन इसमें मतदान की गोपनीयता का ख्याल रखना भी जरूरी है।